Sunday, December 9, 2012

chor ki paheli

char khando ka nagar bana
char kuye bin pani
chor 18 usme baithe
liye ek rani
aaya ek droga
sabko peet-peetkar
kuye me dala.
 Btao Kya?

 चार  खंडो का नगर बना
 चार कुए बिन पानी
 चोर  18 उसमे बैठे
 लिए  1 रानी
 आया  1 दरोगा
 सबको पीट-पीटकर
 कुए  में डाला.
 बताओ  क्या?


Answer:- carrom board

Chor ki paheli
  

3 comments:

  1. बूझो तो जानें ।। - बूझो तो जानें ।।
    एक बार एक मारवाड़ी सेठ ने अपने घर पर भोज रखा ।
    उसने अपने गाँव के 100 चुनिन्दा ब्यक्तियों को आमंत्रित किया । जिसमें ब्राह्मण ,ठाकुर,बैश्य को बुलाया गया ।
    सेठ ने सौ लोगों के हिसाब से कुल 100 पत्तल मंगवा कर रखी ।
    ब्राम्हणों ने देखा शेठ जी चालाक है इन्होने तो 100 पात्तल ही मंगाई हैं
    तो उन्होंने कहा की हम तो 1 पत्तल पर बैठेंगे और 1 पर खायेंगे । यानि हमें 2 पत्तल चाहिए ।

    ये बात ठाकुर साब ने सुनी तो उन्होंने कहा हम कमजोर नहीं हैं हम 2 पत्तल पर बठेंगे और 2 पर खायेंगे ।हमें कुल 4 पत्तलें चाहिए ।

    उसके बाद वैश्यों ने सेठ की व्यबस्था चोपट होते हुए देखकर कहा की सेठ जी आप चिंतित न हों ,हम एक पत्तल में 4 लोग खा लेंगे ।

    फिर 100 मेहमान 100 पत्तल पर खाना खाते हैं कोई भी पत्तल बाकि नंही बचती और न ही कोई मेहमान ।।

    अब आपको बताना ये है की सेठ की पार्टी में
    कितने ब्राम्हण
    कितने ठाकुर
    कितने वैश्य
    आये थे ।।

    बताओ दिमाग लगाओ ।।।😇😇😇😇😇

    ReplyDelete
  2. 1. Brahmin = 30, Thakur = 6, Vaish = 64
    2. Brahmin = 15, Thakur = 13, Vaish = 72

    ReplyDelete